क्रिकेट: टी20 विश्व कप भारत समेत इन चार टीमों में होगी सेमीफाइनल की जंग

नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)। टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल की लाइन अप तय हो चुकी है। चार टीमों में ग्रुप 1 से भारत और अफगानिस्तान है। जबकि, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप 2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
सेमीफाइनल कौन-कौन सी टीम खेलेगी, इसका तो पता चल गया? लेकिन कब और कौन एक दूसरे के खिलाफ खेलेगा, इसकी जानकारी क्रिकेट फैंस के लिए जानना बेहद जरूरी है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका अब तक टूर्नामेंट में अजेय हैं और सुपर-8 चरण में अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहे।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की, जबकि प्रोटियाज ने टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए यूएसए, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया।
दूसरी ओर, इंग्लैंड ने अपने सुपर आठ अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज पर 8 विकेट की शानदार जीत के साथ की, लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका से सात रन से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, उसने यूएसए को 10 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
अफगानिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट बेहद दिलचस्प रहा, जिसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिले। अफगानिस्तान ने अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड पर 84 रनों की जीत के साथ शानदार शुरुआत की, इससे पहले सुपर आठ में भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। सुपर आठ के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर जीत के साथ इतिहास रच दिया।
टी20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल शेड्यूल:
पहला सेमीफाइनल: 27 जून (भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे) दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा।
दूसरा सेमीफाइनल: 27 जून (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) भारत बनाम इंग्लैंड, गुयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों मुकाबलों में जीतने वाली टीमें 29 जून को खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Jun 2024 2:50 PM IST