पश्चिम बंगाल में कांग्रेस हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है साजिद यूसुफ

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है  साजिद यूसुफ
भाजपा नेता साजिद यूसुफ ने शनिवार को कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए अब वो हिंदू-मुस्लिम के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है।

कोलकाता, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता साजिद यूसुफ ने शनिवार को कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए अब वो हिंदू-मुस्लिम के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। उनके हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। प्रदेश में आम लोगों के लिए बिल्कुल भी स्थिति अनुकूल नहीं है। यहां तक कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर भी अत्याचार किया जा रहा है और यह सबकुछ कांग्रेस की तरफ से किया जा रहा है, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

भाजपा नेता ने कहा कि अब कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हम पश्चिम बंगाल में मस्जिद का निर्माण करेंगे। ऐसा करके यह लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अपने पक्ष में राजनीतिक माहौल को पैदा कर सकें। मैं समझता हूं कि इससे कुछ भी होने वाला नहीं है। आज की तारीख में पश्चिम बंगाल के मुसलमान जागरूक हो चुके हैं। उन्हें कोई भी दिग्भ्रमित नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी लोग कई तरह के दावे कर रहे थे, लेकिन हम सभी ने देखा कि किस तरह भाजपा ने नीतीश कुमार की जदयू को पछाड़कर भी ज्यादा सीटें जीती। हमें पूरा विश्वास है कि इसी प्रकार की स्थिति हमें आगामी दिनों में पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों ने देखा कि किस तरह से कांग्रेस के लोग पश्चिम बंगाल में बाहर के लोगों को बसाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अपने लिए राजनीतिक माहौल को अनुकूल कर सकें। उनके लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर रहे हैं ताकि उनके पक्ष में राजनीतिक माहौल तैयार कर सकें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2025 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story