बॉलीवुड: संजय दत्त, काजोल, जैकी भगनानी और रकुल प्रीत ने डाला लोट
मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। संजय दत्त, काजोल, जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को मुंबई में अपना वोट डाला।
वोट डालने पहुंचे संजय ग्रीन और व्हाइट शर्ट में बेहद आकर्षक लग रहे थे। उन्होंने सनग्लासेस पहना हुआ था। उन्होंने फोटोग्राफरों को उंगली में लगी स्याही दिखाते हुए पोज दिए।
वहीं, काजोल ने इंस्टाग्राम पर कार से अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपना वोट डाल दिया है।
फिल्म मेकर जैकी भगनानी और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस रकुल एक साथ वोट डालने पहुंचे। जैकी ने ब्लू टी-शर्ट पहनी थी, वहीं रकुल ने मुंबई की गर्मी से बचने के लिए व्हाइट कलर की ड्रेस चुनी। वोट देने के बाद दोनों ने मीडिया और कैमरामैन के लिए पोज दिए।
मुस्कुराते हुए नेहा धूपिया ने भी अपनी कार से वोटिंग इंक दिखाते हुए एक सेल्फी शेयर की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 May 2024 4:48 PM IST