कूटनीति: संजय झा के नेतृत्व में इंडोनेशिया पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

संजय झा के नेतृत्व में इंडोनेशिया पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता संजय झा के नेतृत्व में बुधवार को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंच गया है। यह जानकारी जकार्ता स्थित भारतीय दूतावास ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर दी।

जकार्ता, 28 मई (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता संजय झा के नेतृत्व में बुधवार को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंच गया है। यह जानकारी जकार्ता स्थित भारतीय दूतावास ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर दी।

संजय झा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद प्रदन बरूआ, बृज लाल, डॉ. हेमांग जोशी और अपराजिता सारंगी, तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।

इससे पहले संजय झा के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर में था, जहां उन्होंने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब किया था।

उन्होंने कहा, " पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार आतंकियों को प्रशिक्षित करके भारतीय सीमा पर भेज रहा है, ताकि ये लोग भारत के खिलाफ अपने नापाक मंसूबों को धरातल पर उतार सकें।"

झा ने दावा किया कि 'पाकिस्तान की कल्पना बिना आतंकवाद के करना नामुमकिन' हो गया है। बोले, " पाकिस्तान की स्थिति कुछ ऐसी बन चुकी है कि आज की तारीख में बिना आतंकवाद के उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अब समय आ चुका है कि पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब किया जाए। इसी कड़ी में हम लोग यहां पर आए हैं और उसके आतंकी चेहरे के बारे में पूरी दुनिया को बता रहे हैं।"

भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बारे में बताने के लिए 33 देशों में अपने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भेजने का फैसला किया है। यह सभी प्रतिनिधिमंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बारे में पूरी दुनिया को बताने के साथ ही पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को भी बेनकाब कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 May 2025 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story