सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफिया के खिलाफ 24 घंटे में होगी कार्रवाई सम्राट चौधरी
गयाजी, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने माफिया को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफिया के खिलाफ 24 घंटे में कार्रवाई की जाएगी।
सम्राट चौधरी ने सोमवार को गयाजी में महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार हर जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोल रही है, जिससे लोगों को जिले में स्वास्थ्य की सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार और मंत्री संतोष सुमन मांझी भी मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ने खुद अपने काम की व्याख्या करते हुए कहा कि मेरा काम बिहार में माफिया का 'इलाज' करना है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन को पूर्ण रूप से स्थापित करना है। अपराधियों और माफिया को सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे नहीं सुधरे तो उनका इलाज करना अच्छी तरह से आता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत के बाद 24 घंटे के अंदर उसे खाली किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि बिहार के बच्चों को अगले पांच वर्षों में नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अगले पांच वर्षों में बिहार की ऐसी स्थिति बनानी है कि बिहार का कोई बच्चा रोजगार करने के लिए राज्य के बाहर नहीं जाए। हम इसी बिहार में उन्हें नौकरी देने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है। अब इस विकास की गति को और तेज करने के लिए सरकार काम कर रही है। बिहार में नई सरकार में गृह मंत्रालय मिलने के बाद से सम्राट चौधरी पूरे एक्शन में हैं। इस क्रम में लगातार कार्रवाई की जा रही है। एंटी रोमियो स्क्वाड के तर्ज पर बिहार में एक ब्रिगेड काम कर रहा है। इसके अलावा अतिक्रमण हटाने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Dec 2025 7:53 PM IST












