हॉलीवुड: शॉन 'डिडी' कॉम्ब्स का चौंकाने वाला वीडियो आया सामने, एक्स गर्लफ्रेंड को लात मारते हुए आए नजर
लॉस एंजेलिस, 18 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी रैपर शॉन 'डिडी' कॉम्ब्स के खिलाफ हमले के आरोपों के संबंध में नया चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।
'पीपल' मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो में रैपर को 2016 के झगड़े के दौरान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड व सिंगर कैसेंड्रा एलिजाबेथ वेंचुरा को धक्का देते और लात मारते हुए देखा जा सकता है।
यह वीडियो पिछले नवंबर में दायर मुकदमे में उनके द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़ा है।
सीएनएन द्वारा जारी वीडियो में, सिंगर कैसेंड्रा 'कैसी' वेंचुरा (37) एक होटल के कमरे से बाहर निकलती है और लिफ्ट की ओर बढ़ती हैं। वहीं कॉम्ब्स कमर पर तौलिया लपेटे हुए उनका पीछा करते दिख रहे हैं।
पीपल के अनुसार, जब कॉम्ब्स वेंचुरा के पास पहुंचते हैं, तो वह पहले उनको गर्दन से पकड़कर जमीन पर पटकते हैं और फिर लात मारने लगते हैं। इस दौरान वह उनका पर्स और सूटकेस भी छीन लेते हैं।
मारपीट के चलते वेंचुरा बेसुध होकर जमीन पर लेटी रहती हैं। इस दौरान कॉम्ब्स उन्हें कमरे की ओर खींचते हुए ले जाते हैं। कुछ सेकंड बाद, वह कुर्सी पर बैठे नजर आते हैं और मेज पर रखी चीजों को फेंकने लगते हैं।
वेंचुरा के वकील डगलस एच विगडोर ने 'पीपल' द्वारा एक्सेस किए गए एक बयान में कहा, "अंदर तक झकझोर देने वाले इस वीडियो ने कॉम्ब्स के हिंसक व्यवहार की पुष्टि की है।"
उन्होंने कहा, "इसे सामने लाने के लिए वेंचुरा ने जो साहस और धैर्य दिखाया है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 May 2024 3:48 PM IST