साउथर्न सिनेमा: फहाद फाजिल और वाडिवेलु की फिल्म 'मारीसन' का दूसरा गाना 'मारेसा' रिलीज

फहाद फाजिल और वाडिवेलु की फिल्म मारीसन का दूसरा गाना मारेसा रिलीज
मोस्ट अवेटेड ट्रैवल थ्रिलर फिल्म 'मारीसन' के निर्माता ने इसका दूसरा गाना 'मारेसा' रिलीज कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन सुदीश शंकर ने किया है। वहीं फिल्म में फहाद फाजिल और वाडिवेलु मुख्य भूमिका में हैं।

चेन्नई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। मोस्ट अवेटेड ट्रैवल थ्रिलर फिल्म 'मारीसन' के निर्माता ने इसका दूसरा गाना 'मारेसा' रिलीज कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन सुदीश शंकर ने किया है। वहीं फिल्म में फहाद फाजिल और वाडिवेलु मुख्य भूमिका में हैं।

'मारीसा' गाने को युवान शंकर राजा ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। खास बात यह है कि गाने में संगीत देने का काम भी युवान ने किया है। वहीं इसके लिरिक्स सबरीवासन शनमुगम ने लिखे हैं।

'जिंदगी को किस तरह खुशी से जीना चाहिए,' गाना इस बात को मस्ती भरे अंदाज में समझाता है। गाने के वीडियो में फिल्म के मुख्य किरदारों को ऐनिमेशन के रूप में दिखाया गया है।

फिल्म 'मारीसन' से काफी लोगों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि इसमें फहाद फाजिल और वाडिवेलु दोबारा साथ काम कर रहे हैं। ये दोनों कलाकार अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। इससे पहले इन दोनों को सामाजिक-राजनीतिक थ्रिलर फिल्म 'मामनन' में देखा गया था, जिसका निर्देशन मारी सेल्वराज ने किया था। यह फिल्म हिट भी हुई और दर्शकों ने उनके काम की जमकर तारीफ भी की थी।

'मारीसन' प्रोडक्शन कंपनी सुपर गुड फिल्म्स की 98वीं फिल्म है।

बता दें कि सुपर गुड फिल्म्स ने तमिल सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं और कई मशहूर निर्देशकों को पहला मौका भी दिया है।

इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

ट्रेलर के मुताबिक, फहाद फाजिल इस फिल्म में एक चोर का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने अगले शिकार की तलाश में है। तभी उसकी नजर वाडिवेलु पर पड़ती है, जो अल्जाइमर से पीड़ित हैं और बैंक से काफी पैसा निकालते हैं।

वाडिवेलु को पता है कि उनकी याददाश्त कमजोर हो रही है, इसलिए वो थिरुवन्नामलाई में अपने एक दोस्त के पास जाने का फैसला करते हैं। फहाद, जो उस पैसे को चुराने का मौका ढूंढ रहा होता है, उन्हें अपनी बाइक से वहां छोड़ने का ऑफर देता है। दोनों एक लंबी यात्रा पर निकलते हैं, लेकिन इस सफर में चीजें वैसी नहीं रहतीं जैसी शुरू में थीं। इस सफर में आगे क्या होता है, यही इस फिल्म की असली कहानी है।

फहाद फाजिल और वाडिवेलु के अलावा फिल्म में विवेक प्रसन्ना, रेणुका और सीतारा जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे।

फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2025 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story