व्यापार: भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी
मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुले हैं। बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है। सुबह 9:19 पर सेंसेक्स 45 अंक की मामूली तेजी के साथ 79,001 और निफ्टी 8 अंक की बढ़कर 24,147 पर था।
बाजार में रुझान नकारात्मक नजर आ रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 903 शेयर हरे निशान में और 1,118 शेयर लाल निशान में हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी करीब सपाट कारोबार हो रहा है।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 56 अंक की मामूली गिरावट के साथ 56,824 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 20 अंक की गिरावट के साथ 18,183 पर है। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, एनर्जी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में हैं।
फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी लाल निशान में हैं। सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एसबीआई, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और टीसीएस टॉप गेनर्स हैं।
अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स हैं। एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट है। बैंकॉक, सोल और जकार्ता में तेजी है। अमेरिका में प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (पीपीआई) के आंकड़ों में कमी देखने को मिली थी, जो कि महंगाई कम होने का संकेत है।
इस कारण से यूएस का शेयर बाजार मंगलवार को एक प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में पीपीआई के आंकड़ों से संकेत मिल रहा है कि आने वाले समय में महंगाई कम हो सकती है।
ऐसे में बाजार को उम्मीद है कि फेड 0.50 प्रतिशत तक की ब्याज दरों कटौती कर सकता है। वहीं, वैल्यूएशन अधिक होने के कारण भारतीय बाजारों में एफआईआई की ओर से लगातार बिकवाली की जा रही है। हालांकि, डीआईआई भी खरीदारी कर रहे हैं। डिफेंस स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2024 9:52 AM IST