दुर्घटना: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने सात वाहनों को मारी टक्कर
जम्मू, 7 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर रविवार को तेज रफ्तार डंपर ने सात वाहनों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
अधिकारियों ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर ने रामबन जिले के चंद्रकोट कस्बे के पास कुंफर में हाईवे पर वाहनों को टक्कर मारी। सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अधिकारियों ने बताया, "व्यस्त हाईवे पर चालक डंपर को तेज रफ्तार से चला रहा था। इसी दौरान उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना हो गई। डंपर जम्मू से घाटी की ओर जा रहा था। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों को जाम खुलवाने में करीब एक घंटे का समय लग गया।"
अधिकारियों ने बताया, "पुलिस ने दुर्घटना का संज्ञान लिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2024 3:07 PM IST