‘बेशर्मी की पराकाष्ठा’, दिल्ली ब्लास्ट पर राजनीति करने के आरोप में भाजपा का कांग्रेस पर निशाना
नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। लाल किले के पास हुई कार में धमाके के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि विपक्ष “बेशर्मी से राष्ट्रीय हितों के खिलाफ काम कर रहा है” और इस त्रासदी को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है। इस धमाके में आठ लोगों की मौत हुई थी।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा, “अगर बेशर्मी और राष्ट्रीय हितों के खिलाफ काम करने का कोई चेहरा होता, तो वह कांग्रेस जैसा दिखता।”
उन्होंने कहा कि विपक्ष और तथाकथित वामपंथी वर्ग को संकट के समय देश के साथ खड़ा होना नहीं आता। मालवीय ने कहा, “पहलगाम के बाद ये लोग बदले की मांग कर रहे थे, लेकिन जैसे ही ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त किया, ये ‘शांति’ की रट लगाने लगे, कुछ तो पाकिस्तान से अपने ‘पूर्वजों के रिश्ते’ तक खोजने लगे।”
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद भी कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े कर रही है, जबकि जांच एजेंसियां कई आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर चुकी हैं, कई बड़ी साजिशों को नाकाम किया गया है और खतरनाक आतंकियों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा, “हमारी खुफिया एजेंसियां लगातार निगरानी में हैं।”
मालवीय ने दावा किया कि जब शीर्ष सरकारी अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और लोगों को भरोसा दिला रहे हैं, तब विपक्ष के नेता और उनकी बहन, जो कांग्रेस में दूसरे नंबर की नेता मानी जाती हैं, “एक और विदेशी अवकाश यात्रा पर” हैं।
भाजपा की यह तीखी आलोचना ऐसे समय आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि दिल्ली धमाके की साजिश रचने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने कहा, “हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।”
थिम्फू के चांगलिमिथांग ग्राउंड में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने भूटान और भारत के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक संबंधों का उल्लेख किया और कहा कि दिल्ली की घटना ने पूरे देश को दुखी किया है। उन्होंने कहा, “मैं रातभर सभी एजेंसियों के संपर्क में था। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपने आवास पर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रेड फ़ोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट की समीक्षा की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Nov 2025 2:41 PM IST











