हॉलीवुड: ब्रेन स्ट्रोक के बाद मैं काफी बुरे दौर से गुजरी शेरोन स्टोन

ब्रेन स्ट्रोक के बाद मैं काफी बुरे दौर से गुजरी  शेरोन स्टोन
साल 2001 में ब्रेन स्ट्रोक के बाद के मुश्किल समय के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस शेरोन स्टोन ने कहा कि उनके बिगड़ते स्वास्थ्य ने उनके करियर पर बुरा असर डाला है, लेकिन वह एक बार फिर वह काम करना चाहती हैं जिसमें उनका दिल लगता है।

लॉस एंजेलिस, 19 मई (आईएएनएस)। साल 2001 में ब्रेन स्ट्रोक के बाद के मुश्किल समय के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस शेरोन स्टोन ने कहा कि उनके बिगड़ते स्वास्थ्य ने उनके करियर पर बुरा असर डाला है, लेकिन वह एक बार फिर वह काम करना चाहती हैं जिसमें उनका दिल लगता है।

एक्ट्रेस ने द टाइम्स अखबार से बात करते हुए कहा, "मेरा एक्टिंग करियर अब भी वापस नहीं लौटा है। मैं एक एक्टर के रूप में फिर से काम करना चाहती हूं, न कि सपोर्टिंग रोल में।''

"मैं फिर से उन चीजों को वापस पाना चाहूंगी, जिसके लिए मैंने खुद को काबिल बनाया है और जो मैं कर सकती हूं। मैं अपना करियर वापस पाना चाहती हूं। मैं सचमुच अपनी जिंदगी को फिर से जीना चाहती हूं।''

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद वह काफी बुरे दौर से गुजरीं, जिसने उनकी जिंदगी को तहस-नहस कर दिया।

स्टोन ने कहा, "मुझे ठीक होने में सात साल लग गए। इस दौरान मैंने अपने बच्चे की कस्टडी खो दी... मैंने अपना करियर खो दिया। मैंने चाइल्ड सपोर्ट और कोर्ट फीस में डेढ़ करोड़ डॉलर से ज्यादा गवां दिया। उस वक्त मेरे अंदर आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं थी।''

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन अब मैं सचमुच अपनी जिंदगी को फिर से जीना चाहती हूं। मैं पलटकर नहीं देखना चाहती।''

स्टोन ने बताया कि डॉक्टरों ने उनके जिंदा रहने की केवल एक प्रतिशत की संभावना बतायी थी।

उन्होंने कहा, ''जब मैं फ्लोर पर आयी और उठ नहीं पा रही थी, तो मुझे काफी हद तक पता था कि यह काफी गंभीर है। मैं मदद के लिए चिल्ला रही थी, लेकिन मुझे कोई मदद नहीं मिली। मैंने सोचा - 'मुझे स्ट्रोक आया है।''

"मैं चल नहीं सकती थी। मैं बात नहीं कर सकती थी। मैं पढ़ नहीं सकती थी। मैं अपना नाम नहीं लिख सकती थी। मैं हकला रही थी। यह मानसिक तौर पूरी तरह से झकझोर देने वाला था। "

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 May 2024 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story