रक्षा: 'शौर्य भारत कार रैली' को वायुसेना प्रमुख ने दिखाई हरी झंडी, सशस्त्र बलों को सम्मान देने की पहल

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। देशभक्ति, पर्यावरण जागरूकता और युवाओं तक पहुंच का अनूठा संगम प्रस्तुत करते हुए ‘शौर्य भारत कार रैली’ को शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित एयर फोर्स स्टेशन से वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली प्रोग्रेस हार्मनी डेवलपमेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) और भारतीय वायुसेना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
‘राष्ट्र का मान, शौर्य के साथ, पर्यावरण का विकास’ थीम पर आधारित इस रैली का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और वीरता का सम्मान करना तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को याद करना है। साथ ही, यह अभियान हरित परिवहन और पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
रैली 25 से 27 जुलाई तक दिल्ली से एयर फोर्स स्टेशन आदमपुर तक जाएगी, जिसमें एएफ स्टेशन अंबाला होते हुए लगभग 800 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।
इस अभियान में भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना, कोस्ट गार्ड, डीआरडीओ और एनसीसी के कुल 112 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। रैली का संचालन डायरेक्टोरेट ऑफ एडवेंचर के तत्वावधान में किया जा रहा है।
इस रैली में टाटा द्वारा प्रायोजित 40 वाहन शामिल हैं, जिनमें अधिकांश इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं। यह भारत की सस्टेनेबल मोबिलिटी और हरित विकास की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है।
रैली के मार्ग में यह काफिला कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में रुककर छात्रों से संवाद करेगा। इसका उद्देश्य युवाओं को सशस्त्र बलों में करियर के लिए प्रेरित करना और उनमें साहस, अनुशासन और देशभक्ति जैसे मूल्यों का संचार करना है।
‘शौर्य भारत कार रैली’ देश की सैन्य परंपरा और हरित भविष्य की दिशा में आगे बढ़ते भारत की सोच को दर्शाती है। यह पहल जहां एक ओर सशस्त्र बलों के अदम्य शौर्य को नमन करती है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की भी मजबूत मिसाल पेश करती है।
रैली का समापन 28 जुलाई, रविवार को एयर फोर्स स्टेशन आदमपुर में होगा, जो सशस्त्र बलों के प्रति एक महत्वपूर्ण श्रद्धांजलि और हरित भारत की दिशा में एक सशक्त संदेश होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2025 5:38 PM IST