कूटनीति: पाक पीएम ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इकोसिस्टम के प्रति सचेत रहने का किया आह्वान
इस्लामाबाद, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपने प्रयासों में इकोसिस्टम के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शरीफ ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पृथ्वी दिवस मनाने में पाकिस्तान भी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ है। उन्होंने कहा कि "यह दिन हमें हमारे ग्रह की रक्षा की साझा जिम्मेदारियों की याद दिलाता है"।
पूरी दुनिया में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा, "हमें हमारे कार्बन और पर्यावरणीय फुटप्रिंट कम करने का प्रण लेना चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 April 2024 5:12 PM IST