राजनीति: शाइना एनसी ने गिनाएं जन सुरक्षा बिल के फायदे, विरोध करने वालों से पूछे सवाल

शाइना एनसी ने गिनाएं जन सुरक्षा बिल के फायदे, विरोध करने वालों से पूछे सवाल
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने ‘जन सुरक्षा बिल’ का विरोध कर रहे विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने इस बिल के फायदे बताकर शिवसेना (यूबीटी) से कई तीखे सवाल भी किए।

महाराष्ट्र, 19 जुलाई (आईएएनएस)। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने ‘जन सुरक्षा बिल’ का विरोध कर रहे विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने इस बिल के फायदे बताकर शिवसेना (यूबीटी) से कई तीखे सवाल भी किए।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस बिल से उग्रवादी तत्वों और अर्बन नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा। लेकिन, अब इसका विरोध किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में यह सवाल विपक्ष से पूछना जरूरी हो जाता है कि क्या वो अर्बन नक्सलवाद को खत्म नहीं करना चाहते हैं और क्या आप यह चाहते हैं कि उग्रवादी तत्वों को बढ़ावा दें? लेकिन, हमारी सरकार यह चाहती है कि हर प्रकार की राष्ट्रीय विरोधी गतिविधियों पर विराम लगे। इसी को देखते हुए इस बिल को पारित कराया गया।

इसके अलावा, उद्धव ठाकरे की तरफ से ‘सामना’ को दिए इंटरव्यू में चुनाव आयोग को 'पत्थर' कहे जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि चुनाव आयोग मौजूदा समय में फर्जी मतदाताओं पर नकेल कस रहा है, ताकि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके। लेकिन, जिस तरह का बयान उद्धव ठाकरे की तरफ से आ रहा है, उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं को चुनाव आयोग का यह कदम रास नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में राजनीति में जिन लोगों का कोई अस्तित्व नहीं बचा है, जिन लोगों का जनाधार पूरी तरह से समाप्त हो चुका है, जिन लोगों का पूरा वजूद ही खत्म हो चुका है, अब ये लोग हमारे बारे में उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं।

वहीं, शाइना एनसी ने उद्धव ठाकरे के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग उनके 'ठाकरे ब्रांड' को खत्म करना चाहते हैं। शाइना एनसी ने कहा कि आखिर किस ठाकरे ब्रांड की बात कर रहे हैं? लोग नाम के आधार पर नहीं, बल्कि काम के आधार पर वोट कर रहे हैं। आज देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके काम के आधार पर चुना है, क्योंकि प्रधानमंत्री देश की जनता के लिए काम करते हैं, और जहां तक महायुति की बात करें, तो लोगों ने इन्हें चुना है।

साथ ही, उद्धव ठाकरे के इंटरव्यू को शाइना एनसी ने उनकी निराशा का प्रतीक बताया और सवाल उठाया कि आखिर आप संजय राउत को ही क्यों इंटरव्यू दे रहे हैं? आप स्क्रिप्ट के तहत अपनी बातों को कह रहे हैं। अगर आप इंटरव्यू देना चाहते हैं, तो किसी दूसरे संपादक को दीजिए।

हिंदी और मराठी भाषा को लेकर छिड़े विवाद के बीच राज ठाकरे की निशिकांत दुबे को दी धमकी को शाइना एनसी ने नकारात्मक बताया और कहा कि राजनीति में इस तरह की हिंसात्मक टिप्पणी को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हम सकारात्मक रूप से महाराष्ट्र के लिए काम कर रहे हैं। अगर किसी नेता के पास महाराष्ट्र के विकास के लिए कोई विजन है, तो उसे दिखाइए। अगर आपको लगता है कि हाथापाई करने से महाराष्ट्र की जनता आपको स्वीकार करेगी, तो यह आपकी गलतफहमी है, लिहाजा आपको अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेनी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 July 2025 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story