टेलीविजन: सावन के दूसरे सोमवार को शिवांगी जोशी व रुबीना दिलैक ने भगवान शिव के किए दर्शन, लिया आशीर्वाद
मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी की दो पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और रुबीना दिलैक ने सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर भगवान शिव के मंदिर में जाकर उनका दर्शन किया और आशीर्वाद लिया।
रुबीना ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की। इसमें वह व्हाइट सलवार कमीज और ब्लैक कलर की नेहरू जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं। वह महादेव मंदिर में हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हैं।
उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हर हर महादेव।"
रूबीना को टीवी शो 'छोटी बहू' में राधिका शास्त्री के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई शोज किए। उन्हें 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' में एक ट्रांसजेंडर महिला सौम्या सिंह के किरदार के लिए दर्शकों से बेहद प्यार मिला।
वह सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए 'बिग बॉस 14' की विनर भी रहीं। इसके बाद वह 'खतरों के खिलाड़ी 12' और 'झलक दिखला जा 10' जैसे रियलिटी शो में नजर आईं।
वहीं, एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने शिवलिंग की तस्वीर शेयर की, इसके बैकग्राउंड में 'ओम नमः शिवाय' बज रहा है।
शिवांगी ने 2013 में 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने त्रिशा का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने 'बेइंतहा' में आयत हैदर का किरदार निभाया।
लेकिन पहचान 'बेगूसराय' से मिली। इसमें एक्ट्रेस ने पूनम ठाकुर का रोल अदा किया। इसमें विशाल आदित्य सिंह, श्वेता तिवारी और सरताज गिल भी थे।
शिवांगी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा 'ये है आशिकी', 'बालिका वधू 2' और 'प्यार तूने क्या किया' में भी दिखाई दीं।
एक्ट्रेस ने कुशाल टंडन के साथ 'बरसातें-मौसम प्यार का' में काम किया।
इसके अलावा, शिवांगी वेब सीरीज 'जब वी मैच्ड' का हिस्सा रही हैं और स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12' में भाग लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 July 2024 5:31 PM IST