बॉलीवुड: खराब तबीयत के बावजूद काम के लिए लखनऊ रवाना हुईं श्रद्धा कपूर
मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की तैयारियों में व्यस्त हैं। वह फिलहाल स्वस्थ नहीं हैं, इसके बावजूद वह लखनऊ के लिए निकलीं।
एक्ट्रेस ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में लखनऊ की अपनी फ्लाइट से एक फोटो शेयर की।
फोटो में श्रद्धा को नारंगी रंग का टॉप और फिरोजी रंग की जैकेट में देखा जा सकता है। उन्होंने सर्जिकल फेस मास्क भी पहना हुआ है। उन्होंने अपने लुक को ट्रांसपेरेंट चश्मे के साथ पूरा किया।
श्रद्धा ने तस्वीर पर लिखा, "तबीयत डाउन है, लेकिन लखनऊ आना है, तो आना है।"
बता दें कि एक्ट्रेस एक ब्रांड इवेंट के लिए लखनऊ गई हैं।
इससे पहले श्रद्धा ने पहाड़ों में अपनी छुट्टियों का आनंद लिया। उन्होंने अपने फैंस के लिए भी अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी।
एक्ट्रेस ने हाल ही में लेखक राहुल मोदी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी।
श्रद्धा को पिछली बार रणबीर कपूर के साथ 'तू झूठी मैं मक्कार' में देखा गया था। वह अगली बार अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'स्त्री 2' में एक रहस्यमयी महिला की भूमिका को दोहराती नजर आएंगी।
यह फिल्म 2018 की हिट फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है, जिसमें राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने काम किया था।
मूल फिल्म में एक भूतनी की कहानी बताई गई थी जो रात में अकेले रहने वाले पुरुषों का अपहरण कर लेती है और चंदेरी शहर में केवल उनके कपड़े मिलते हैं।
श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड राहुल मोदी जाने-माने लेखक और सहायक निर्देशक हैं। श्रद्धा ने राहुल के साथ फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में काम किया था। राहुल ने 'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्में भी की हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jun 2024 3:14 PM IST