धर्म: बिहार बाबा गरीबनाथ धाम श्रावणी मेले का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरपुर, 22 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर बिहार का 'देवघर' कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में सोमवार को प्रथम सोमवारी श्रावणी मेले का उद्घाटन हुआ। बिहार के डिप्टी सीएम और मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मेले का विधिवत उद्घाटन कर मंदिर में पूजा अर्चना की।
पूजा अर्चना के बाद विजय सिन्हा ने जिला प्रशासन द्वारा की गई मुकम्मल व्यवस्था का जायजा लिया।
इस मौके पर मंत्री केदार गुप्ता और विधायक अजीत कुमार भी उपस्थित रहे।
डिप्टी सीएम सिन्हा ने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाए। श्रावणी मेला में प्रत्येक सोमवारी लाखों की संख्या में शिव भक्त इस बाबा गरीब नाथ धाम में जलाभिषेक करते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पूरे शहर में जहां से कांवरिया पथ हैं, वहां बड़े वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। कोई भी वाहन कांवरिया पथ में शनिवार से लेकर सोमवार दोपहर तक नहीं चलेगा। साथ ही पूरे मार्ग में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।
मुजफ्फरपुर के आसपास कई जिलों से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी प्रकार की सुरक्षा में चूक ना हो, इसको लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2024 10:07 AM IST