धर्म: श्रावण मास में लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने किए काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, दान में मिले एक करोड़ 15 लाख रुपए

श्रावण मास में लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने किए काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, दान में मिले एक करोड़ 15 लाख रुपए
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के महीने में लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। पूरे श्रावण मास में श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ को दिल खोलकर एक करोड़ 15 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाया है। यह रकम अभी और भी बढ़ सकती है, क्योंकि अभी सिर्फ हुंडी (दानपात्र) में आए चढ़ावे की गिनती की गई है। ऑनलाइन और अन्य चढ़ावे की गिनती अभी बाकी है। श्रावण का पावन महीना समाप्त हो चुका है। इस बार श्रावण मास में 5 सोमवार आए थे। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ था।

वाराणसी, 23 अगस्त (आईएएनएस)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के महीने में लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। पूरे श्रावण मास में श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ को दिल खोलकर एक करोड़ 15 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाया है। यह रकम अभी और भी बढ़ सकती है, क्योंकि अभी सिर्फ हुंडी (दानपात्र) में आए चढ़ावे की गिनती की गई है। ऑनलाइन और अन्य चढ़ावे की गिनती अभी बाकी है। श्रावण का पावन महीना समाप्त हो चुका है। इस बार श्रावण मास में 5 सोमवार आए थे। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ था।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने कहा, “श्रावण मास में रेलिंग के बीच में जाकर ही दर्शनार्थी को दर्शन करना होता है। इस स्थिति में बाहर निकलने की संभावनाएं बहुत कम होती हैं और हुंडी तक उनकी पहुंच बहुत कम हो जाती है। इसके बावजूद हुंडी में सवा करोड़ रुपए का दान प्राप्त हुआ है। 10-20 और 50 के रूप में हमें छोटे नोट मिले हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “सोना चांदी, हीरा, जेवरात के अलावा, बैंकों के जरिए मिलने वाले कैश की गिनती अभी तक हमने नहीं की है। ऐसे में अभी यह नहीं कह सकते हैं कि अभी तक हमें कुल कितना दान मिला है। फिलहाल हम आपके बीच जो आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं, वह नोटों के रूप में मिला दान है।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Aug 2024 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story