राजनीति: पश्चिम बंगाल रेल हादसा कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले गए, देखें पूरी लिस्ट
कोलकाता, 17 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार सुबह करीब नौ बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया है।
रेलवे की ओर से एक सूची जारी कर रद्द और डायवर्ट की जाने वाली ट्रेनों की जानकारी दी गई है। सूची के अनुसार पांच ट्रेनों को रद्द किया गया है और आठ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
ट्रेन नंबर 05797, न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर स्पेशल 17 और 18 जून को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 05796, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 17 जून को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 05798, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 18 और 19 जून को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 15709, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 17 जून को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 15710, न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी।
पांच ट्रेनों को रद्द करने के अलावा रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों के रुट भी बदले गए हैं। रेलवे ने कुल आठ ट्रेनों को न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबारी रोड के रास्ते डायवर्ट किया है।
ट्रेन नंबर 12346, गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12510, गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22302, न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22504, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 15620, कामाख्या-गया एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 15962, डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 13148, बामन हाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 15930, न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jun 2024 5:19 PM IST