सिंगर बी प्राक मार्च में शुरू करेंगे आध्यात्मिक टूर, विदेश में भी गूंजेगा राधकृष्ण नाम
मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। अपने गानों से आशिकों को रुलाने वाले पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने नई आध्यात्मिक यात्रा शुरू करने की अनाउंसमेंट की है। सिंगर ने भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा हाथ में लेकर अपने करियर को नया मोड़ देने का फैसला किया है और इस नई आध्यात्मिक यात्रा में फैंस से भरपूर सपोर्ट की मांग भी की है। सिंगर जल्द ही आध्यात्मिक टूर शुरू करने वाले हैं।
ये बात तो सभी जानते हैं कि अपने दूसरे बच्चे के निधन के बाद से ही बी प्राक ने वृंदावन को अपना वैकुंठ मान लिया है। वे संतों संग अध्यात्म की राह पर चल रहे हैं। उन्होंने राधा रानी के भक्ति गीत भी रिलीज किए हैं, लेकिन वे अब पूरी तरह अपनी जर्नी को नया मोड़ देना चाहते हैं।
उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि आज मैं भगवान जगन्नाथ के द्वार पर आया हूं और आपसे कुछ कहना चाहता हूं। पहले मुझे लगा कि बाद में इस बारे में बात करना सही रहेगा, लेकिन अब लगता है कि यही सही वक्त है, जब मैं खुद जगन्नाथ के दर पर हूं।
सिंगर ने कहा कि मार्च से वे स्पिरिचुअल टूर शुरू करने वाले हैं। ये टूर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में होगा, जिसमें भगवान को समर्पित भक्ति गीतों पर भक्त नाचने के लिए मजबूर हो जाएंगे। टूर का नाम होगा 'साउंड्स ऑफ हरि', जो कि मार्च के महीने में होगा। टूर पहले भारत के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित होगा और उसके बाद विदेश की धरती पर भी राधाकृष्ण के नाम की धूम देखने को मिलेगी।
टूर की अनाउंसमेंट से फैंस भी काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें पूरा सपोर्ट भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "साउंड्स ऑफ हरि, क्या पहल है बी प्राक पाजी, जय श्री राधे।"
दूसरे यूजर ने लिखा, वाह! आज के यूथ को निराशा से बचाने और अध्यात्म की ओर ले जाने का इससे बेहतर विकल्प और कोई नहीं हो सकता। जगन्नाथ आप पर अपनी कृपा बनाए रखें।
बी प्राक का वृंदावन से गहरा नाता है। अपनी जिंदगी में आई मुश्किलों से निकलने के लिए सिंगर ने राधा नाम का सहारा लिया था। वे कथावाचक इंद्रेश और प्रेमानंद महाराज को अपने गुरु समान मानते हैं। जिंदगी में आई हर मुश्किल का हल पाने के लिए वे प्रेमानंद महाराज के पास जाकर सवाल भी करते हैं। इतना ही नहीं, वे कथावाचक इंद्रेश के साथ बहुत अच्छा रिश्ता भी शेयर करते हैं। कथा हो या फैमिली फंक्शन, दोनों को कई मौके पर साथ देखा गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Jan 2026 3:45 PM IST












