झारखंड पलामू में युवक की हत्या कर नहर में फेंकी लाश, दो आरोपी गिरफ्तार

झारखंड पलामू में युवक की हत्या कर नहर में फेंकी लाश, दो आरोपी गिरफ्तार
झारखंड के पलामू जिले में एक युवक की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी गई। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को दो आरोपियों, रमेश कुमार यादव और मंदीप कुमार यादव, को गिरफ्तार किया है।

पलामू, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिले में एक युवक की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी गई। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को दो आरोपियों, रमेश कुमार यादव और मंदीप कुमार यादव, को गिरफ्तार किया है।

यह घटना पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र स्थित पोची गांव की है, जहां पंकज कुमार यादव नामक एक युवक का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।

पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि 28 अक्टूबर को पोची गांव निवासी बाली यादव ने बेटे पंकज यादव के अपहरण का आरोप लगाते हुए गांव के ही रमेश कुमार यादव और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने आशंका जताई थी कि अपहरणकर्ता उसके बेटे की हत्या कर सकते हैं। एफआईआर के आधार पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया।

टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रमेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। रमेश कुमार यादव ने बताया कि उसका गांव की एक महिला से प्रेम संबंध था। एक दिन जब वह महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था, तब पंकज कुमार यादव ने उसे देख लिया। इस राज के उजागर होने के डर से उसने अपने चचेरे भाई मंदीप कुमार यादव के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।

छठ महापर्व के पहले अर्घ्य की शाम दोनों पंकज को बाइक पर बैठाकर पोची नहर के पास ले गए, जहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर पंकज का शव बरामद कर लिया गया है।

एसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मृतक के पिता और आरोपी मंदीप कुमार यादव के बीच पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यह रंजिश भी हत्या की एक वजह हो सकती है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Oct 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story