अंतरराष्ट्रीय: फिलीपींस में सैन्य और एनपीए विद्रोहियों के बीच संघर्ष में छह की मौत
मनीला, 23 फरवरी (आईएएनएस)। सेना ने बताया कि फिलीपींस में बोहोल प्रांत में हुई झड़प में छह लोग मारे गए, जिसमें एक पुलिस अधिकारी और पांच एनपीए विद्रोही शामिल हैं।
बता दें कि सुबह आठ बजे से पहले ही यह झड़प संयुक्त बल, पुलिस अधिकारी और न्यू पीपल आर्मी के बीच हुई थी।
जहां से झड़प हुई, वहां से सेना ने भारी मात्रा में राइफल्स और पिस्तौल बरामद की।
एनपीए विद्रोही सरकारी सेना से साल 1969 से ही झगड़ रहे हैं। वे अपने हमले ग्रामीण इलाकों पर केंद्रित करते हैं और सेना के साथ उनकी झड़पें होती हैं।
सेना के आंकड़ों के मुताबिक, एनपीए ग्रुप में करीब दो हजार से भी अधिक सैनिक शामिल हैं, जो कि 1980 के दशक में इसकी चरम शक्ति से काफी कम है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Feb 2024 8:19 AM IST