आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने तापस रॉय का इस्तीफा स्वीकार किया
कोलकाता, 7 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने गुरुवार को राज्य विधानसभा की सदस्यता से तापस रॉय का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। तृणमूल कांग्रेस के अनुभवी नेता बुधवार को आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गए थे।
तापस रॉय ने चार मार्च को इस्तीफा दे दिया था। लेकिन, कुछ तकनीकी खामियों की वजह से विधानसभा अध्यक्ष ने इसे आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया था।
तापस रॉय गुरुवार को एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष से मिले। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वह अपनी इच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं। इसी बीच तापस रॉय ने उन्हें नया इस्तीफा सौंप दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
इस्तीफा स्वीकार होने के बाद अध्यक्ष और तापस रॉय ने अपनी लंबी दोस्ती को याद किया। अध्यक्ष ने कहा, ''हम बहुत समय पीछे जाते हैं। हालांकि, हमें अब अपना काम जारी रखना होगा।''
तापस रॉय ने कहा, ''हम लंबे समय से दोस्त हैं। हम दोनों ने एक समय में पार्षद के रूप में एक साथ काम किया था।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2024 9:26 PM IST