टेलीविजन: 'भीमा' में धनिया का किरदार निभाएंगी स्मिता साबले
मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी एक्ट्रेस स्मिता साबले अपने नए सीरियल 'भीमा- अंधकार से अधिकार तक' को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। इसमें वह 'भीमा' की मां धनिया का किरदार निभाएंगी।
एक्ट्रेस को काफी ऑडिशन देने के बाद यह रोल मिला है।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए स्मिता ने कहा, "'भीमा' में धनिया का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है। जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे धनिया का किरदार बेहद पसंद आया। अपनी बेटी भीमा के प्रति उसके प्यार ने मेरे दिमाग में अलग इमेज बनाई। यह किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं उससे गहरा जुड़ाव महसूस करती हूं। मैं उसकी कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने और इतनी प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं।''
धनिया एक देखभाल करने वाली और हर कदम में साथ रहने वाली मां है जो अपने परिवार की भलाई के लिए सब कुछ करती है।
यह शो 1980 के दशक की है।
'भीमा' समान अधिकारों के लिए उसके संघर्षों को उजागर करता है, जिसमें धनिया हर मुसीबत के दौरान उसके साथ खड़ी रहती है। यह प्यार, ताकत और एक मां और उसकी बेटी के बीच अटूट बंधन की कहानी है।
एक्ट्रेस ने कहा, "सामाजिक चुनौतियों के बावजूद अपनी बेटी भीमा की शिक्षा के लिए उसकी वकालत, उसकी पोषण भावना का प्रमाण है। कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद, धनिया का साहस और दृढ़ संकल्प कभी कम नहीं हुआ।"
स्मिता ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और उन्होंने बताया कि पूरी टीम एक ऐसा शो बनाने के लिए समर्पित है जो न केवल मनोरंजक हो बल्कि प्रभावशाली भी हो।
एक्ट्रेस का मानना है कि राइटिंग से लेकर सेट डिजाइन तक, प्रोडक्शन के हर पहलू में जिस तरह की बारीकी से काम किया गया है, वह शानदार है।
भीमा- अंधकार से अधिकार तक' का प्रीमियर 6 अगस्त को एंड टीवी पर होने वाला है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 July 2024 3:15 PM IST