ओटीटी: शोभिता धूलिपाला ने 'मेड इन हेवन' के 5 साल पूरे होने का मनाया जश्न

शोभिता धूलिपाला ने मेड इन हेवन के 5 साल पूरे होने का मनाया जश्न
एक्‍ट्रेस शोभिता धूलिपाला इन दिनों सीरीज 'मेड इन हेवन' के पांच साल पूरे होने का जश्‍न मना रही हैं। इसमें उन्‍होंने तारा खन्ना का किरदार निभाया है। एक्‍ट्रेस ने साेशल मीडिया पर पोस्‍ट कर फैंस के साथ यह खुशी शेयर की।

मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। एक्‍ट्रेस शोभिता धूलिपाला इन दिनों सीरीज 'मेड इन हेवन' के पांच साल पूरे होने का जश्‍न मना रही हैं। इसमें उन्‍होंने तारा खन्ना का किरदार निभाया है। एक्‍ट्रेस ने साेशल मीडिया पर पोस्‍ट कर फैंस के साथ यह खुशी शेयर की।

शोभिता ने इंस्टाग्राम पर 2019 में रिलीज हुई 'मेड इन हेवन' सीजन 1 के सेट से कई ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन तस्वीरें शेयर की।

एक्‍ट्रेस ने फोटोज के माध्‍यम से फैंस को तारा की यात्रा की एक झलक दिखाई, उन्‍होंने इसे कैप्शन दिया, ''तारा और 'मेड इन हेवन' सीजन 1 के 5 साल।''

'मेड इन हेवन' एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज है जो दिल्ली में मेड इन हेवन नामक एजेंसी चलाने वाले दो वेडिंग प्लानर तारा और करण के जीवन पर आधारित है।

सीरीज में अर्जुन माथुर, जिम सर्भ, शशांक अरोड़ा, कल्कि कोचलिन और शिवानी रघुवंशी भी हैं।

'मेड इन हेवन' का दूसरा सीजन अगस्त 2023 में रिलीज किया गया था।

वह अगली बार फिल्म 'द मंकी मैन' से हॉलीवुड में डेब्यू करती नजर आएंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 March 2024 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story