बॉलीवुड: सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय' को कम स्क्रीन मिलने पर भाई लव सिन्हा ने जताई नाराजगी

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म 'निकिता रॉय' को मिल रही कम स्क्रीन पर सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा ने नाराजगी जाहिर की।
लव सिन्हा ने 'निकिता रॉय' को लेकर खुलकर बात की, जिसे बहुत ही सीमित थिएटर में रिलीज किया गया है, इसकी एक वजह यशराज फिल्म्स की 'सैयारा' है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनित पड्डा नजर आ रहे हैं, जिसे ज्यादा स्क्रीन और प्रमोशन मिल रहा है।
कुश ने कहा, "निकिता रॉय एक शानदार थ्रिलर फिल्म है, जो कहानी कहने और नए आइडिया पर काम करने की सोच को दिखाती है। भले ही यह फिल्म दमदार और अलग तरह की कहानी पर बनी हो, लेकिन कुछ अनचाही परिस्थितियों की वजह से इसे कम सिनेमाघरों में ही दिखाया जा रहा है।"
लव ने इस बात पर नाराजगी जताई कि मौलिक और दमदार कहानियों वाली फिल्मों को पूरा मौका नहीं मिल पा रहा है।
कुश ने आगे कहा, ''फिल्म को कम स्क्रीन मिलने से नुकसान हो रहा है, लेकिन अच्छी बात यह है कि दर्शकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों को फिल्म की नई और अनोखी कहानी पसंद आ रही है। वे कलाकारों के दमदार प्रदर्शन की भी सराहना कर रहे हैं।''
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक सुभाष घई ने भी 'निकिता रॉय' की तारीफ की थी। उन्होंने इसकी तुलना हॉलीवुड डायरेक्टर अल्फ्रेड हिचकॉक की निर्माण शैली से की।
हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अल्फ्रेड हिचकॉक सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
सुभाष घई ने कहा था, ''कुश सिन्हा ने अपने पहले ही प्रयास में कमाल का निर्देशन किया है। यह थ्रिलर फिल्म अंधविश्वास और तर्कवाद के बीच की बहस को बेहतरीन ढंग से दिखाती है।''
सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'निकिता रॉय' में सोनाक्षी सिन्हा, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 July 2025 7:41 PM IST