बॉलीवुड: शादी के 6 साल हुए पूरे होने पर सोनम ने पति के लिए लिखा प्यार भरा नोट
मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपने पति आनंद आहूजा के लिए कुछ फोटो शेयर की और एक प्यार भरा नोट लिखा।
बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने 2018 में सात फेरे लिए थे। आज उनकी शादी को 6 साल पूरे हो गए हैं। कपल ने साल 2022 में बेटे वायु का स्वागत किया।
सोनम ने बुधवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने परिवार के कई फोटो और वीडियो शेयर किए।
पहली तस्वीर में सोनम और आनंद अपने बेटे वायु के साथ खेलते दिख रहे हैं।
दूसरे में सोनम ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें आनंद कहीं जाने के लिए तैयार हो रहे हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में दोनों बेटे वायु का हाथ पकड़कर पैदल चल रहे हैं।
चौथी तस्वीर में आनंद सोनम को किस करते नजर आ रहे हैं। पांचवी तस्वीर में सोनम आनंद को गले लगा रही हैं। वहीं छठी तस्वीर में वह आनंद को किस कर रही हैं। इसके अलावा, अन्य तस्वीरों में कपल बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
हालांकि, किसी भी तस्वीर में एक्ट्रेस ने बेटे वायु का चेहरा नहीं दिखाया।
इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ''तुम मेरी जिंदगी का प्यार हो, तुम मेरे सब कुछ हो, सालगिरह मुबारक हो। आपका बिना शर्त प्यार और समर्थन मेरा मजबूत सहारा है। तुमसे शादी करना मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत फैसला है। तुम्हारे साथ स्वर्ग जैसा लगता है। मैं तुमसे शब्दों के जरिए जितना बयां कर रही हूं, उससे कहीं ज्यादा प्यार करती हूं।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 May 2024 10:47 AM IST