पर्यावरण: दक्षिण कोरिया में गर्मी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हुई

दक्षिण कोरिया में गर्मी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हुई
दक्षिण कोरिया में गर्मी से मरने वालों की संख्या इस साल अब तक बढ़कर 21 हो गई है। गृह और रक्षा मंत्रालय ने बताया कि गर्मी के कारण बीमार होने पर लगभग 2,300 लोगों का इलाज किया गया है।

सोल, 13 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में गर्मी से मरने वालों की संख्या इस साल अब तक बढ़कर 21 हो गई है। गृह और रक्षा मंत्रालय ने बताया कि गर्मी के कारण बीमार होने पर लगभग 2,300 लोगों का इलाज किया गया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि सोमवार को 56 वर्षीय एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मौत के साथ ही देश भर में जारी भीषण गर्मी के बीच 20 मई से 11 अगस्त के बीच संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।

20 मई से 11 अगस्त के बीच गर्मी से संबंधित बीमारियों से 2,293 लोग बीमार पड़े जिनका इलाज किया गया। साल 2023 में यह संख्या 2,139 थी।

वहीं जारी गर्मी के कारण 11 जून से 12 अगस्त तक 703,000 मवेशियों की मौत हो गई, जिनमें 658,000 मुर्गियां (पोल्ट्री) और 895,000 पाली गई मछलियां शामिल हैं।

मौसम एजेंसी के अनुमान के अनुसार, देश के अधिकांश क्षेत्रों में फिलहाल गर्म हवाएं जारी रहेंगी। दक्षिण कोरिया में मंगलवार को पूरे देश में दिन का तापमान 30-36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2024 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story