बैडमिंटन: सीनियर नेशनल बैडमिंटन गत विजेता अनमोल खरब, आयुष शेट्टी प्री-क्वार्टर फाइनल में हारे

बेंगलुरु, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ियों ने दबदबा बनाया और रविवार को यहां सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में गत विजेता अनमोल खरब सहित सभी शीर्ष छह महिला एकल खिलाड़ी हारकर बाहर हो गईं।
हाल ही में गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची अनमोल को 12वीं वरीयता प्राप्त श्रेयांशी वलीशेट्टी ने 21-12, 21-15 से हराया, जबकि 16वीं वरीयता प्राप्त तस्नीम मीर ने शीर्ष वरीयता प्राप्त आकर्षि कश्यप को 21-19, 21-17 से हराया।
अन्य कोर्ट पर, 15वीं वरीयता प्राप्त श्रेया लेले ने बेंगलुरू में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, जहां उन्होंने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पूर्व चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त अनुपमा उपाध्याय को 13-21, 21-18, 21-14 से हराया। 13वीं वरीयता प्राप्त देविका सिहाग ने अपना संयम बनाए रखते हुए चौथी वरीयता प्राप्त और पिछले संस्करण की उपविजेता तन्वी शर्मा को 21-19, 21-18 से हराया, जबकि गैर वरीयता प्राप्त रुजुला रामू ने पांचवीं वरीयता प्राप्त मानसी सिंह को 21-19, 20-22, 21-13 से हराया और 14वीं वरीयता प्राप्त साक्षी फोगाट ने छठी वरीयता प्राप्त अदिता राव का अभियान 21-18, 21-19 से समाप्त किया।
सातवीं वरीयता प्राप्त इशारानी बरुआ, जिन्होंने होनहार रक्षिता श्री एस को 23-21, 21-19 से हराया, अब अंतिम आठ में सबसे अधिक वरीयता प्राप्त हैं और क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला तस्नीम मीर से होगा।
पूर्व विश्व जूनियर चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और दूसरे वरीय आयुष शेट्टी चैंपियनशिप से बाहर होने वाले सर्वोच्च रैंक वाले पुरुष एकल खिलाड़ी थे, जिन्हें 14वें वरीय अलाप मिश्रा के खिलाफ 21-15, 11-21, 21-5 से हार का सामना करना पड़ा।
राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता एम थारुन पूर्व चैंपियन मिथुन मंजूनाथ की चतुराई का मुकाबला नहीं कर सके और उन्हें 21-18, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा।
युगल स्पर्धाओं में भी उलटफेर देखने को मिले, जिसमें महिला युगल की शीर्ष वरीय रुतुपर्णा और श्वेतपर्णा पांडा को जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन तनु चंद्रा और लालरेम्पुई के हाथों 16-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद श्रेया बालाजी और दीप्ता एस ने पांचवीं वरीय प्रेरणा अवलेकर और मृण्मयी देशपांडे को 21-18, 23-21 से हराया।
मिश्रित युगल वर्ग में आयुष अग्रवाल और श्रुति मिश्रा ने अच्छी जोड़ी बनाकर छठी वरीयता प्राप्त सात्विक रेड्डी के और वैष्णवी खड़केकर को 21-18, 21-14 से हराया, जबकि शिवम शर्मा और पूर्विशा एस राम ने पांचवीं वरीयता प्राप्त अशिथ सूर्या और अमृता पी को 12-21, 21-19, 21-18 से हराया।
-आईएएनएस
आरआर/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Dec 2024 4:02 PM IST