श्रीलंका में प्रकृति के प्रकोप के बीच मंडरा रहा नया संकट, संक्रामक बीमारियों के फैलने का अलर्ट जारी
कोलंबो, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। श्रीलंका में प्रकृति के प्रकोप के बीच अब नया संकट मंडरा रहा है। दितवाह तूफान के चपेट में आने से अब तक 334 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच श्रीलंकाई अधिकारियों ने सोमवार को चेतावनी जारी की है कि बाढ़ का पानी कम होने पर संक्रमण और कई बीमारियों के बढ़ने का खतरा है। अधिकारियों ने लोगों से अलर्ट रहने की चेतावनी दी है।
नेशनल डिजास्टर रिलीफ सर्विसेज सेंटर के सहायक सचिव जयतिस्सा मुनासिंघे ने कहा कि जमा हुआ पानी और कीचड़ सेहत के लिए खतरा बढ़ाते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही बचाव के उपाय लागू करना शुरू कर दिया है।
सहायक सचिव मुनासिंघे ने कहा कि हर विभागीय सचिवालय (डिवीजनल सेक्रेटेरिएट) को प्रभावित परिवारों को तुरंत मदद देने के लिए 50 मिलियन रुपये (लगभग 162,528 अमेरिकी डॉलर) दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधाओं के लिए राहत फंड बढ़ा दिए गए। फंड को बिना किसी प्रशासनिक देरी के जारी किए जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सूखे राशन के लिए पहले जारी किए गए फंड के अलावा, अधिकारियों ने जरूरत पड़ने पर पैक किए हुए सूखे खाने के सामान बांटने की मंजूरी भी दे दी है। डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर के ताजा डेटा के मुताबिक, देश पर खराब मौसम की वजह से 355 श्रीलंकाई मारे गए हैं और 366 लोग लापता हैं।
दूसरी ओर भारत के अलावा अब चीन ने भी श्रीलंका में लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्रीलंका में चीनी दूतावास ने कहा कि चीन की रेड क्रॉस सोसाइटी ने चल रहे बचाव और राहत कामों में मदद के लिए 100,000 अमेरिकी डॉलर की इमरजेंसी कैश की मदद दी है। चीनी सरकार की तरफ से इमरजेंसी मदद जारी है।
चीनी दूतावास ने आगे कहा कि श्रीलंका में चीनी व्यापार और समुदाय समूहों ने भी मदद जुटाई है। चीनी चैंबर ऑफ कॉमर्स और श्रीलंका में ओवरसीज चाइनीज एसोसिएशन ने दान देने की पहल की शुरुआत की। इससे प्रभावित इलाकों के लिए मिलकर 10 मिलियन श्रीलंकाई रुपये (लगभग 32,500 अमेरिकी डॉलर) जमा किए गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2025 7:48 PM IST












