क्रिकेट: श्रीलंका ने दूसरे टी20 में भारत को दिया 162 रनों का लक्ष्य, रवि बिश्नोई ने लिए 3 विकेट
पल्लेकेले, 28 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
श्रीलंका की ओर से ओपनर कुसल मेंडिस (10) का विकट जल्द आउट होने के बाद पथुम निसांका और कुसल परेरा ने बढ़िया साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 80 रन कर दिया। निसांका ने रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट होने से पहले 24 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया।
कुसल परेरा ने 34 गेंदों पर 53 रनों का योगदान दिया। कामिंदु मेंडिस ने नंबर चार पर 23 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों को हार्दिक पांड्या ने रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराकर आउट किया। श्रीलंका के कप्तान चारिथ असलांका ने 12 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली, उनको अर्शदीप सिंह ने आउट किया।
इसके बाद श्रीलंका को रवि बिश्नोई ने लगातार गेंदों पर झटके देकर, दसुन शनाका और वानिंदु हसरंगा को बगैर खाता खोले आउट कर दिया। आर मेंडिस ने 10 गेंदों पर 12 रनों की पारी खेली और महीश तीक्षणा भी 2 रन पर आउट हो गए। इन दोनों खिलाड़ियों को अक्षर पटेल ने आउट किया।
भारतीय गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या को भी 2-2 विकेट मिले।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2024 9:48 PM IST