राजनीति: पीएम मोदी ने की घरेलू गैस की कीमतों में 100 रुपयेे कमी की घोषणा
नई दिल्ली, 8 मार्च(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महिला दिवस के अवसर पर घरेलू गैस की कीमतों में 100 रुपयेे की कमी करने की घोषणा की है।
प्रधाानमंत्री मोदी ने इस आशय की घोषणा एक्स पर किए अपने पोस्ट में की है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा,'' महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपयेे की छूट का फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों महिलाओं का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा और पूरेे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।
पीएम मोदी की इस घोषणा का लोगों ने स्वागत किया है। महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रिया मे कहा कि गैस की कीमतों में कमी करने से उनकाे आर्थिक रूप से राहत मिलेगी। उनके किचन का बजट कम होगा। समाज के दूसरे वर्गों ने भी प्रधानमंत्री के इस फैसले पर प्रसन्नता प्रकट की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2024 9:31 AM IST