व्यापार: शेयर बाजार में बिकवाली से निवेशकों के डूबे 20 लाख करोड़ रुपये

शेयर बाजार में बिकवाली से निवेशकों के डूबे 20 लाख करोड़ रुपये
एग्जिट पोल के उलट मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन एनडीए और 'इंडिया' गठबंधन में कांटे की टक्कर के बीच भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। एग्जिट पोल के उलट मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन एनडीए और 'इंडिया' गठबंधन में कांटे की टक्कर के बीच भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

कारोबार के शुरुआती 20 मिनट में ही निवेशकों के करीब 20 लाख करोड़ रुपये डूबे गए।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार के सत्र में सुबह 9:35 तक बीएसई का मार्केट कैप 406 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया, जो कि सोमवार को बाजार बंद होने पर 426 लाख करोड़ रुपये पर था।

भारतीय बाजार मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ खुले थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2,713 अंक या 3.55 प्रतिशत और निफ्टी 838 अंक या 3.65 प्रतिशत फिसल गया था।

हालांकि, बाजार में बाद में रिकवरी देखने को मिली है। सुबह 10:18 बजे तक सेंसेक्स 1,459 अंक या 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,009 अंक पर और निफ्टी 448 अंक या 1.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,815 अंक पर था।

बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया विक्स 15.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.24 अंक पर है।

एग्जिट पोल के नतीजे मौजूदा सरकार के पक्ष में आने के कारण सोमवार को बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 2,507 अंक या 3.39 प्रतिशत बढ़कर 76,468 अंक और निफ्टी 733 अंक या 3.25 प्रतिशत बढ़कर 23,263 अंक पर बंद हुआ।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jun 2024 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story