अर्थव्यवस्था: सेंसेक्स 676 अंक चढ़कर हुआ बंद, आईटी, फाइनेंस शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 676 अंक चढ़कर हुआ बंद, आईटी, फाइनेंस शेयरों में तेजी
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार के ज्यादा सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 676 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 73,663 और निफ्टी 203 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 22,403 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार के ज्यादा सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 676 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 73,663 और निफ्टी 203 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 22,403 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में तेजी को आईटी, फिन सर्विस और रियल्टी इंडेक्स ने लीड किया है। तीनों ही इंडेक्स क्रमश: 1.66 प्रतिशत, 1.09 प्रतिशत और 1.63 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।

बाजार में गुरुवार को केवल पीएसयू बैंक इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुआ। इसमें करीब 0.88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 445 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 51,153 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 138 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़कर 16,596 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में और 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

एमएंडएम, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और टाइटन टॉप पांच गेनर्स थे। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एसबीआई और पावर ग्रिड टॉप पांच लूजर्स थे।

वैश्विक बाजारों में तेजी बनी हुई है। एशिया के ज्यादातर बाजार हरे निशान में बंद हुए। अमेरिका के बाजार महंगाई उम्मीद से कम बढ़ने के कारण बुधवार के सत्र में तेजी के साथ बंद हुए।

बाजार के जानकारों का कहना है कि सकारात्मक वैश्विक माहौल के कारण भारतीय बाजार में तेजी आई है। अमेरिका में महंगाई उम्मीद से कम बढ़ने के कारण अब लग रहा है कि 2024 में दो बार ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। बैंकिंग, आईटी और इंडस्ट्री सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 May 2024 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story