बाजार: शेयर बाजार में तेजी, अदाणी एंटरप्राइजेज को सबसे ज्यादा लाभ
मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। अगले सप्ताह पेश होने वाले बजट से पहले मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक एक बार फिर पॉजिटिव नोट पर खुले।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर अदाणी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, एमएंडएम, भारती एयरटेल और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी रही।
सेंसेक्स 11 बजकर 40 मिनट पर 190 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 80,878 के स्तर पर था, जबकि निफ्टी 73 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 24,658 पर था।
बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में बाजार बजट प्रस्तावों का अनुमान लगाएगा और उस पर प्रतिक्रिया देगा।
केंद्रीय बजट विकास को बढ़ावा देने वाला होने की संभावना है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है, जिससे सरकार समझौता नहीं कर सकती।
प्रभुदास लीलाधर की तकनीकी शोध उपाध्यक्ष वैशाली पारेख ने कहा कि निफ्टी धीरे-धीरे और मजबूती हासिल कर रहा है और हर दिन ऊपर चढ़ रहा है तथा मजबूत रुझान के साथ इसका अगला लक्ष्य 24900 का है।
पारेख ने कहा, "मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भी निवेश होने से माहौल सकारात्मक बना हुआ है और आगे भी सकारात्मक रुख बना रह सकता है।"
आने वाले बजट से सकारात्मक उम्मीद और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की खरीदारी के साथ-साथ आईटी क्षेत्र के उम्मीद से बेहतर नतीजों के कारण भारतीय सूचकांकों ने अपनी ऊपर की गति जारी रखी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 July 2024 10:50 AM IST