आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई एसयूवी वाराणसी में मिली, दो गिरफ्तार
वाराणसी, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार वाराणसी से बरामद हुई है। उनकी कार कथित तौर पर दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक सर्विस सेंटर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
फॉर्च्यूनर एसयूवी कथित तौर पर 19 मार्च को चोरी हो गई थी, जब इसे सर्विस सेंटर लाया गया था। चालक जोगिंदर सिंह ने कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई। बाद में पुलिस ने मामला दर्ज किया और वाहन का पता लगाने के लिए जांच शुरू की।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान शाहिद और शिवांग त्रिपाठी के रूप में हुई है। दोनों फरीदाबाद के पास बड़खल के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि वे लोग एक कार में गोविंदपुरी पहुंचे और फॉर्च्यूनर की नंबर प्लेट बदल दी, जिसके बाद वे उसे बड़खल ले गए। कार अलीगढ, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर, लखनऊ होते हुए वाराणसी पहुंची।
पुलिस ने बताया कि आरोपी फॉर्च्यूनर को नागालैंड भेजने की योजना बना रहे थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 April 2024 5:26 PM IST