हॉकी: सब-जूनियर महिला हॉकी साई शक्ति, ओडिशा नेवल टाटा सेंटर ने सातवें दिन जीत हासिल की

लखनऊ, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। साई शक्ति टीम और ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर ने पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में दूसरे खेलो इंडिया सब जूनियर महिला हॉकी लीग फाइनल्स के सातवें दिन अपने-अपने मैच जीते।
दिन के पहले मैच में साई शक्ति टीम ने भाई बहलो हॉकी अकादमी, भगता को 9-0 से हराया। पूर्णिमा यादव (16', 21', 35') और खुशी (39', 44', 57') ने हैट्रिक बनाई, भव्या (30', 43') ने दो गोल किए, जबकि कप्तान तनुजा (9') ने पहला गोल किया।
दिन के दूसरे मैच में ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई-परफॉर्मेंस सेंटर ने खेलो इंडिया स्टेट एक्सीलेंस सेंटर, बिलासपुर को 7-1 से हराया।ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई-परफॉर्मेंस सेंटर की कप्तान स्वीटी कुजूर ने हैट्रिक (27', 38', 57') के साथ स्कोरिंग का नेतृत्व किया, जबकि नेहारिका टोप्पो (9'), अमीषा एक्का (22'), डोली भोई (25') और अनुष्का भावरे (56') ने टीम के लिए एक-एक गोल किया।
खेलो इंडिया स्टेट एक्सीलेंस सेंटर, बिलासपुर के लिए एकमात्र गोल तीसरे क्वार्टर में उनकी कप्तान रूखमणी खस (35') की स्टिक से हुआ।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 April 2024 7:49 PM IST