अल फाशेर में आरएसएफ के कब्जे से खौफ यूएन एजेंसी बोली, '36,000 सूडानी इलाका छोड़ भागे'
नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। सूडान के अल फाशेर में पलायन की रफ्तार तेज हो गई है। यूएन की माइग्रेशन एजेंसी ने कहा है कि शनिवार से सूडान के कोरडोफान इलाके के 36,000 से ज्यादा लोग पलायन कर गए। यह पलायन पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के अल फाशेर शहर पर कब्जे के एक हफ्ते बाद बढ़ा है।
देश के दारफुर और खार्तूम क्षेत्र के बीच का यह रणनीतिक केंद्रीय इलाका (जिसके पूर्व में राजधानी भी है) हाल के हफ्तों में सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) और पैरामिलिट्री समूह के बीच गृह युद्ध का केंद्र बन गया है।
'इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन' (अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन) ने रविवार देर रात बताया कि 26 अक्टूबर (जिस दिन अल फाशेर पर आरएसएफ ने कब्जा जमाया) और 31 अक्टूबर के बीच उत्तरी कोरडोफान राज्य के पांच इलाकों से तकरीबन 36,825 लोग पलायन कर गए।
यूएन ने कहा कि अधिकतर पैदल ही अल फाशेर के पश्चिम में स्थित तवीला शहर की ओर गए, जहां पहले से ही 6,52,000 से ज्यादा विस्थापित शरण लिए हुए हैं।
उत्तरी कोरडोफान के निवासियों ने सोमवार को बताया कि राज्य के कस्बों और गांवों में आरएसएफ और सेना दोनों की मौजूदगी में भारी बढ़ोतरी हुई है। दोनों उत्तरी कोरडोफान राज्य की राजधानी और एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स और कमांड हब अल ओबेद पर कब्जा करने की होड़ में हैं, जो दारफुर को खार्तूम से जोड़ता है और जहां एक हवाई अड्डा भी है। आरएसएफ ने रविवार देर रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें आरएसएफ सदस्य ने कहा, "आज, हमारी सभी सेनाएं यहां बारा फ्रंट पर इकट्ठा हो गई हैं," जो अल ओबेद के उत्तर में एक शहर है। आरएसएफ ने पिछले हफ्ते बारा पर कब्जे का दावा किया था।
अफ्रीका के लिए यूएन की सहायक महासचिव मार्था पोबी ने पिछले हफ्ते बारा में आरएसएफ द्वारा "बड़े पैमाने पर अत्याचार" और "जातीय आधार पर बदले की कार्रवाई" को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने दारफुर जैसी घटनाओं के दोहराए जाने की आशंका जताई। यहां आरएसएफ के लड़ाकों पर गैर-अरब जातीय समूहों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हत्या, यौन हिंसा और अपहरण का आरोप लगाया गया है।
वहीं, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताई है और कर्मचारियों पर हमलों की भी पुष्टि की है। बताया है कि छह स्वास्थ्य कार्यकर्ता - चार चिकित्सक, एक नर्स और एक फार्मासिस्ट को अगवा कर लिया गया है। अकेले अक्टूबर में ही 'सऊदी मैटरनिटी हॉस्पिटल' पर पांच बार हमला हुआ है।
डब्ल्यूएचओ के ह्यूमैनिटेरियन ऑपरेशंस यूनिट की हेड डॉ. टेरेसा जकारिया ने बताया कि अल फाशेर में यूएन हेल्थ एजेंसी अभी "उन लोगों की मदद नहीं कर पा रही है जिन पर नकारात्मक असर पड़ा है।"
डब्ल्यूएचओ के अनुसार इस साल सूडान में 189 हमलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 1,670 मौतें और 419 लोग घायल हुए हैं। डॉ. जकारिया ने कहा, "इन सभी हमलों से होने वाली मौतों में से छियासी प्रतिशत मौतें अकेले इसी साल हुई हैं और यह बताता है कि हमले और ज्यादा जानलेवा होते जा रहे हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Nov 2025 6:07 PM IST












