राजनीति: महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने चुनाव से पहले “लाडली बहना” को अमल में लाने का किया दावा
मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र महायुति सरकार ने महिलाओं को लुभाने के लिए “लाडली बहना” योजना को जल्द से जल्द अमल में लाने के लिए कमर कस ली है। महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने आईएएनएस के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव से पहले “लाड़ली बहना” स्कीम पर काम शुरू कर दिया है। इस स्कीम के लिए सबसे पहले सरकार की ओर से महिलाओं के डिजिटल रिकॉर्ड को पुख़्ता किया जाएगा। सरकार की कोशिश होगी कि चुनाव से पहले इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलना शुरू हो जाए।
सुजाता सौनिक ने 28 जून को महाराष्ट्र सरकार द्वारा पास की गई अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 जून को मंत्रिमंडल की बैठक में कई योजनाओं को लागू करने की घोषणा की गई। इन योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचानेे का प्रयास किया जाएगा।
इसके अलावा सुजाता सौनिक ने महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव नियुक्त किए जाए पर कहा कि, “मैं इस ज़िम्मेदारी को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं, इसके लिए सरकार का दिल से आभार वक़्त करती हूं।
क्या महाराष्ट्र को पहली महिला मुख्य सचिव देकर सरकार ने चुनाव से पहले महिला वोटरों को साधने की कोशिश की है? इस सवाल पर सुजाता सौनिक ने कहा कि वह 1987 बैच की आईएएस ऑफ़िसर हैं और उनकी नियुक्ति प्रशासकीय प्रणाली के तहत हुई है।
सुजाता सौनिक ने अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें पेट्स से काफ़ी लगाव है। उनके बीच रहकर तनाव कम होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2024 12:19 AM IST