आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: केंद्र ने मनरेगा के तहत श्रमिकों की मजदूरी दरों में की बढ़ोतरी
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत श्रमिकों की मजदूरी दरों में 3-10 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी।
इस बढोतरी के साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए देश भर में औसत मनरेगा मजदूरी 2023-24 के 261 रुपये के मुकाबले बढ़कर 289 रुपये हो जाएगी।
मजदूरी दरों में वृद्धि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए तीन प्रतिशत से लेकर गोवा के लिए 10.56 प्रतिशत और कर्नाटक के लिए 10.4 प्रतिशत तक है। आंध्र प्रदेश में 10.29 प्रतिशत, तेलंगाना में 10.29 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 9.95 प्रतिशत की वृद्धि है।
लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण चुनाव आयोग से अनुमति के बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय ने संशोधित मजदूरी दरों की घोषणा की।
हरियाणा में श्रमिकों को देश में सबसे ज्यादा 374 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी। सबसे कम अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के लिए 234 रुपये प्रतिदिन तय की गई है।
केंद्र ने 2024-25 के केंद्रीय बजट में मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ रुपये आवंटित किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 March 2024 2:19 PM IST