राजनीति: पीएम मोदी के संबोधन पर सुप्रिया श्रीनेत ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ये बस शिगूफा

पीएम मोदी के संबोधन पर सुप्रिया श्रीनेत ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ये बस शिगूफा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्रचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ शिगूफा छोड़ते हैं। जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है, लोगों के हितों में क्या कुछ कदम उठाए जा रहे हैं या फिर लोगों की मौजूदा स्थिति कैसी है? इन सबसे प्रधानमंत्री को कोई मतलब नहीं है।

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्रचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ शिगूफा छोड़ते हैं। जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है, लोगों के हितों में क्या कुछ कदम उठाए जा रहे हैं या फिर लोगों की मौजूदा स्थिति कैसी है? इन सबसे प्रधानमंत्री को कोई मतलब नहीं है।

आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “प्रधानमंत्री को लोगों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ और सिर्फ झूठे दावे और वादे करते हैं, जिसका जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं है। पीएम मोदी सिर्फ मुद्दों से ध्यान भटकाना जानते हैं, लेकिन इससे कुछ खास होने वाला नहीं है। पीएम मोदी अगर प्रज्वल रेवन्ना पर बोलते, बृजभूषण शरण सिंह पर बोलते, विनेश फोगाट पर बोलते, तब मुझे लगता कि वे कुछ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री अपने संबोधन में भ्रष्टाचार का नाम ले रहे हैं। मैं जानना चाहती हूं कि आखिर वे किस मुंह से भ्रष्टाचार का नाम ले रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री महिला सुरक्षा की बात कर रहे हैं, आखिर वो किस मुंह से महिला सुरक्षा की बात कर रहे हैं। आपकी नाक के नीचे महिलाओं को रौंदा जा रहा है, लेकिन आप खामोश हैं, तो ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर आप किस मुंह से महिला सुरक्षा का नाम लेकर लोगों को भरमाने की कोशिश कर रहे हैं। आप बेशक लोगों को भरमा लीजिए, लेकिन मैं आपको स्पष्ट कर देना चाहती है कि आपकी कोशिशें कभी-भी सफल होने वाली नहीं है। जनता अब आपको समझ चुकी है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “मेरा अपना मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी मुद्दों से भागने के लिए नए-नए शिगूफे छोड़ते रहते हैं। वे खुद ही नहीं चाहते हैं कि लोगों का ध्यान जनसरोकारों जैसे मुद्दे से हो, इसलिए वे इस तरह की बातें करते रहते हैं, जब इस देश में सर्वसम्मति बन जाएगी, तब स्थिति अपने आप दुरूस्त हो जाएगी, लेकिन प्रधानमंत्री के मौजूदा रूख से तो यह स्पष्ट हो चुका है कि उन्हें देश के हित से कोई लेना-देना नहीं है।”

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विभिन्न मुद्दों का जिक्र किया। पीएम ने विकसित भारत 2047 की बात की और महिला सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों पर विचार रखे। इसके साथ ही उन्होंने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर भी जोर दिया और इसे देश हित में जरूरी बताया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Aug 2024 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story