सुरेंद्र राजपूत की एशियाई देशों को चेतावनी-अमेरिका के चंगुल में न फंसें वरना वेनेजुएला जैसा हाल होगा
लखनऊ, 4 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने पांच राज्यों के चुनावों को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी काबिल, साफ-सुथरे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी। कांग्रेस नेता का यह बयान उस वक्त आया है जब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए असम कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का प्रमुख बनाया।
लखनऊ में आईएएनएस से बातचीत में सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा हमारी नेता हैं और उनकी आवाज पूरे देश में गूंजती है। उन्होंने स्क्रीनिंग कमेटी के सभी सदस्यों को मजबूत किया है। जिला नेताओं से फीडबैक लेकर और संगठनात्मक योजना की प्रक्रिया के जरिए हम हर चुनाव में सबसे अच्छे उम्मीदवार पेश करेंगे, चाहे असम हो, पश्चिम बंगाल हो या कहीं और, जहां भी हमारी स्क्रीनिंग कमेटी बनी है। वोटर्स को ऐसे उम्मीदवार मिलेंगे जो काबिल, साफ-सुथरे और सक्षम होंगे।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति की अमेरिका द्वारा गिरफ्तारी करने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिका की दादागिरी चल रही है। उसका सैनिक आतंकवाद जारी है। अमेरिका ने जिस तरह एक निर्वाचित राष्ट्रपति को उठाया है, वह स्तब्ध करने वाली घटना है। क्या अमेरिका हर जगह यही करेगा? निश्चित रूप से दुनिया और सभी एशियाई देशों के लिए यह चेतावनी है कि अमेरिका के चंगुल में न फंसें, वरना सभी का वेनेजुएला जैसा हाल हो जाएगा।
वेनेजुएला को लेकर भारत सरकार की एडवाइजरी पर उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि हमारे नागरिक सुरक्षित रह सकें।
बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर से रिलीव किए जाने पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि यह विवाद पहले ही खत्म हो चुका है। बीसीसीआई और भारत सरकार ने तय किया है कि कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा नहीं होगा, इसलिए इस मामले पर और चर्चा की कोई जरूरत नहीं है।
ओवैसी के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी सेना सक्षम है। पीओके लेने की तैयारी कर ली थी, हमारी सेना कोई भी ऑपरेशन कर सकती है, लेकिन हमारी सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति के कहने पर पाकिस्तान के साथ सीजफायर कर लिया।
मुंबई मेयर को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि यह तय करने वाले वो कौन होते हैं? महाराष्ट्र और मुंबई की जनता सब कुछ जानती है। मुंबई का मेयर वहां की जनता की पसंद से होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2026 5:53 PM IST












