फैशन: अभिनेत्री सुष्मिता सेन डिजाइनर रोहित वर्मा के लिए शो स्टॉपर बनीं

अभिनेत्री सुष्मिता सेन डिजाइनर रोहित वर्मा के लिए शो स्टॉपर बनीं
बॉम्बे फैशन वीक में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने डिजाइनर रोहित वर्मा की कलेक्‍शन को रैंप पर उतारा। गोल्‍डन कलर के लहंगे में रनवे पर चलते हुए सुष्मिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। बॉम्बे फैशन वीक में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने डिजाइनर रोहित वर्मा की कलेक्‍शन को रैंप पर उतारा। गोल्‍डन कलर के लहंगे में रनवे पर चलते हुए सुष्मिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

अभिनेत्री ने अपने लुक को कलीरों और फूलों से पूरा किया, साथ ही उन्होंने बड़े करीने से बंधे जूड़े को भी सजा रखा था।

डिजाइनर के लिए दूसरी बार शो स्टॉपर रहीं सुष्मिता ने कहा, “रोहित वर्मा के लिए यह मेरी दूसरी वॉक है, जो खुद को शी कहलाना पसंद करते हैं। वह सुनिश्चित करते हैं कि हर पल समावेशन का उत्सव हो।”

सुष्मिता ने इस बात पर जोर दिया कि आज के समय में "समावेश" कितना महत्वपूर्ण है।

उन्‍होंने कहा, "आज के समय में दुनिया में समावेश की बहुत जरूरत है। इसलिए मैं सौभाग्यशाली महसूस करती हूं कि उन्होंने न केवल मुझे तैयार किया, बल्कि मेरी आत्मा को भी तैयार किया और मुझे एकता, सद्भाव और अच्छाई का जश्‍न मनाने का मौका दिया।"

वहीं रोहित वर्मा ने शेयर किया कि उनका पूरा कलेक्‍शन प्यार का जश्‍न मनाने के इर्द-गिर्द घूमता है।

उन्‍होंने कहा, “प्यार कोई लिंग नहीं जानता और सुष्मिता के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। वह मेरे लिए एक खूबसूरत आत्मा, बहन, दोस्त और मां हैं ... यह शो रोहित वर्मा के बारे में नहीं है, यह मानवता और लैंगिक समानता के बारे में है। हम लैंगिक समानता का जश्‍न मना रहे हैं।''

वर्मा ने कहा : "हर तरह की सेक्सुएलिटी को स्वीकार किया जाना चाहिए।"

रैंप पर इतनी सहजता से चलने के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा, “मुझे लोग पसंद हैं और जब आपके पास मेरी तरह भाग्य हो, जहां लोग आपसे बहुत प्यार करते हों। जब मैं लाइव (रनवे पर) आती हूं तो वह एहसास कुछ और ही होता है। उस वक्त आपको डर या घबराहट महसूस नहीं होती। मुझे मजा आता है।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 May 2024 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story