बॉलीवुड: ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ से मेरा खास जुड़ाव स्वाति शाह

मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के मौके पर गुरुवार को अभिनेत्री स्वाति शाह ने बताया कि ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो से उन्हें खास लगाव है और इसकी टीम परिवार की तरह है।
‘रिश्तों से बंधी गौरी’ में अभिनेत्री जगदंबा देवी के किरदार में हैं। उन्होंने बताया कि उनके लिए परिवार का क्या मतलब है। उन्होंने सेट पर भी अपना एक घर बनाया है, जिसमें उनका परिवार रहता है।
अपने परिवार के महत्व के बारे में स्वाति ने बताया, "परिवार मेरी सबसे बड़ी ताकत है। वे हर परिस्थिति में मेरे साथ खड़े रहते हैं। प्यार और समर्थन के साथ वे हमेशा मुझे गाइड करते हैं। मेरा मानना है कि परिवार का मतलब सिर्फ एक छत के नीचे रहना नहीं है, बल्कि हर पल एक-दूसरे के लिए मौजूद रहना है। उनकी प्रार्थनाएं, प्रोत्साहन और बिना शर्त प्यार मुझे हर दिन आगे बढ़ने में मदद करता है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास इतना खूबसूरत, प्यार करने वाला परिवार है जो मेरी जिंदगी, मेरी धड़कन है।"
स्वाति का ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो के सदस्यों से भी परिवार जैसा लगाव है। सेट पर अपने परिवार के साथ खूबसूरत बंधन के बारे में उन्होंने कहा, "सन नियो के 'रिश्तों से बंधी गौरी' के सेट पर मैं रोजाना लगभग 12 घंटे का समय बिताती हूं। मेरे सह-कलाकार परिवार की तरह बन गए हैं। हम साथ में हंसते, खाना शेयर करते, मुश्किल सीन में एक-दूसरे की मदद करते और छोटी-छोटी खुशियों को एक साथ मनाते हैं। यह काम से भी एक खास बॉन्ड को दिखाता है।”
उन्होंने आगे बताया कि यह रिश्ता या बंधन उन्हें खास एहसास देता है। स्वाति बोलीं, “यह बंधन हमें खुश, प्रेरित और पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रखता है। मैं अपने जीवन में एक नहीं बल्कि दो खूबसूरत परिवार पाकर बहुत आभारी महसूस करती हूं!"
'रिश्तों से बंधी गौरी' एक साहसी और विनम्र लड़की गौरी पर आधारित है, जिसका आत्मविश्वास उसे जीवन की सबसे कठिन चुनौतियों से पार पाने की ताकत देता है। उसे परिस्थितिवश एक अनचाहे विवाह के बंधन में बंधना पड़ता है।
इस शो में स्वाति के साथ ईशा पाठक, सावी ठाकुर और स्वाति शाह अहम भूमिकाओं में हैं।
'रिश्तों से बंधी गौरी' हर दिन रात 8 बजकर 30 मिनट पर सन नियो पर प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2025 9:12 PM IST