बॉलीवुड: 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की रिलीज डेट आई सामने, दिखेगी प्यार, धोखा और अपराध की दिल दहलाने वाली कहानी
मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर 'हसीन दिलरुबा' के दूसरे पार्ट 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की रिलीज डेट सामने आ गई है।
इसमें एक बार फिर से तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म में दर्शक एक बार फिर प्यार, धोखा और अपराध की दिल दहला देने वाली कहानी से रूबरू होंगे।
'फिर आई हसीन दिलरुबा' 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है। पहले पार्ट का निर्देशन 'हंसी तो फंसी' फेम विनील मैथ्यू ने किया था। जबकि दूसरे पार्ट का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है।
फिल्म में तापसी ने रानी और विक्रम ने ऋषभ का किरदार निभाया है। दोनों की प्रेम कहानी एक बार फिर से दर्शकों को डराने और मनोरंजन करने को तैयार है। 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में सनी कौशल और जिमी शेरगिल भी हैं।
इस फिल्म की कहानी वहीं शुरू होती है जहां से 'हसीन दिलरुबा' खत्म हुई थी, जिसमें रानी और ऋषभ आगरा में नए सिरे से शुरुआत करते हैं।
फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को कनिका ढिल्लों ने लिखा है। कनिका 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म का निर्माण आनंद एल. राय की कलर येलो प्रोडक्शंस और भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स द्वारा किया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 July 2024 1:32 PM IST