राजनीति: ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग ते ने पीएम मोदी को दी बधाई, संबंधों के और मजबूत होने की जताई उम्मीद
नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। ताइवान के राष्ट्रपति बने लाई चिन ते ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए की जीत पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
चिंग ते ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि में योगदान देने के लिए तेजी से बढ़ते भारत-ताइवान संबंधों को और मजबूत बनाने, व्यापार, प्रौद्योगिकी तथा अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की उम्मीद करते हैं।"
ताइवान की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के अध्यक्ष लाई चिंग ते पिछले महीने देश के राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने त्साई इंग वेन की जगह ली है जिनके चार साल के दूसरे और अंतिम कार्यकाल में चिंग ते उपराष्ट्रपति थे।
भारत ने हमेशा से ताइवान के साथ व्यापार, निवेश, पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा और लोगों के बीच संबंध जैसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग की रणनीति का पालन किया है।
अप्रैल में वहां आये 7.4 तीव्रता वाले भीषण भूकंप के बाद मदद के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति इंग वेन ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Jun 2024 3:38 PM IST