अपराध: बिहार बंद पड़े सिनेमा हॉल से सड़ा-गला शव बरामद

बिहार  बंद पड़े सिनेमा हॉल से सड़ा-गला शव बरामद
बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने बंद पड़े सिनेमा हॉल से एक शव बरामद किया। शव काफी पुराना बताया जा रहा है, इससे दुर्गंध आ रही है।

गोपालगंज, 24 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने बंद पड़े सिनेमा हॉल से एक शव बरामद किया। शव काफी पुराना बताया जा रहा है, इससे दुर्गंध आ रही है।

पुलिस के मुताबिक, हथुआ- मीरगंज रोड स्थित हीरा सिनेमा हॉल है काफी दिनों से बंद पड़ा हैं। कई दिनों से यहां से दुर्गंध निकलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब यहां पहुंची तो एक शव बरामद किया गया।

हथुआ के पुलिस उपाधीक्षक अनुराग कुमार ने बताया कि बंद पड़े सिनेमा हॉल से एक शव बरामद किया गया है। शव युवक का प्रतीत हो रहा है। यह देखने से काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा आसपास के थानों को शव की पहचान के लिए सूचना दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Feb 2024 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story