राष्ट्रीय: दिल्ली के उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर शख्स ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौत
नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को 39 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर मेट्रो के सामने छलांग लगा दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कथित तौर पर यह व्यक्ति बेरोजगार और गंभीर बीमारी से पीड़त था।
डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया, "बुधवार सुबह 11.30 बजे एक पुरुष यात्री कथित तौर पर उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 पर आ रही ट्रेन के सामने कूद गया। यात्री को निकालकर पास के अस्पताल भेजा गया और दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को भी सूचित किया गया।"
अधिकारी ने कहा, "इस दौरान ट्रेन सेवाओं को कुछ देर के लिए नियंत्रित किया गया और दोपहर 12.04 बजे सामान्य ट्रेन यातायात बहाल कर दिया गया।"
पुलिस के अनुसार, राजीव चौक पुलिस थाने में घटना के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''मृतक दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके का निवासी था। वह कैंसर से पीड़ित था और इस समय बेरोजगार था।"
अधिकारी ने कहा, "शव को आरएमएल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Feb 2024 2:40 PM IST