बिहार में इंडिया गठबंधन के पिछड़ने पर शशि थरूर ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष
तिरुवनंतपुरम, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली। इस चुनाव में इंडिया गठबंधन के पीछे रहने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है।
शशि थरूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद समेत सभी दलों को अपने प्रदर्शन का विस्तार से अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी एक पहलू को नहीं बल्कि समग्रता से देखना होगा, क्योंकि इसके कई कारक होते हैं। चुनावी विश्लेषण में कई मुद्दों पर गौर करना होगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में मुझे वहां प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया था, इसलिए जो लोग वहां गए थे, उन्हें बेहतर पता होगा कि वहां क्या हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में वरिष्ठ सहयोगी कांग्रेस पार्टी नहीं थी।
थरूर ने एनडीए सरकार पर आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले महिला मतदाताओं को कथित तौर पर लाभ देने का आरोप भी लगाया।
उन्होंने महाराष्ट्र में इसी तरह की प्रथाओं का हवाला देते हुए कहा कि चाहे हम इसे पसंद करें या नहीं... यह हमारे कानूनों के तहत वैध है। मुझे डर है कि यह पहली बार नहीं है कि हमने राज्य सरकारों को इस तरह के काम करते हुए देखा है, जिससे समाज के कुछ वर्गों को लाभ मिल रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 10:09 PM IST












