राजनीति: जो हमारे साथ हम उनके साथ, सबका साथ सबका विकास की जरूरत नहीं शुभेंदु अधिकारी
कोलकाता, 17 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के लीडर शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि हम हिंदू और संविधान दोनों को बचाएंगे। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा को भी बंद कर देना चाहिए, इसकी कोई जरूरत नहीं है।
शुभेंदु ने भाजपा की स्टेट एग्जीक्यूटिव मीटिंग में कहा कि हम उसका साथ देंगे, जो हमारा साथ देगा। सबका साथ सबका विकास करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कार्यक्रम में जय श्री राम का नारा लगाते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास बंद हो। खास बात है कि 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दिया था। पीएम ने साल 2014 में सभी भारतीयों को बिना किसी धर्म और जाति के शामिल करते हुए यह नारा दिया था।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "मैंने राष्ट्रवादी मुसलमानों के बारे में बात की थी, लेकिन अब मैं 'सबका साथ, सबका विकास' और नहीं कहूंगा, इसके बजाए हम कहेंगे कि 'जो हमारे साथ हम उनके साथ', अल्पसंख्यक मोर्चे की भी कोई जरूरत नहीं है।"
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) की सरकार है। यहां लोकसभा चुनाव 2024 में ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी को 42 में से 29 सीटें मिली थी। भाजपा को पश्चिम बंगाल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उनको सिर्फ 12 सीटों पर जीत मिली। भाजपा पश्चिम बंगाल में संदेशखाली जैसे घटनाओं पर आक्रामक हुई थी लेकिन पार्टी को चुनाव में इसका फायदा नहीं मिला।
शुभेंदु ने अपने बयान में उपचुनाव में भाजपा की हार की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हजारों लोगों ने वोटिंग नहीं की। भाजपा का मानना है कि लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों ने तृणमूल कांग्रेस को वोट दिया। शुभेंदु का यह बयान संकेत करता है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण की दिशा में काम कर सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2024 3:34 PM IST